Singrauli News: मोरवा (Morava) थाना के खिरवा जयसवाल मोड़ (Khirwa Jaiswal Mor) के पास हुआ सड़क हादसा, खुद के टैक्टर में बैठकर घर जा रहे थें दोनों भाई, टैक्टर चालक दूसरे भाई ने टैक्टर (Tractor) का मारा अचानक ब्रेक,दूसरा भाई चके में फसने से घटनास्थल पर मौत हो गयी, दूसरा भाई ट्रैक्टर लेकर घटनास्थल से फरार हो गया है, मौके पर मोरवा पुलिस मौजूद, ट्रैक्टर को ढूंढने का पुलिस कर रही है प्रयास, मोरवा थाना क्षेत्र के जयसवाल मोड़ की घटना है (Singrauli News).
यह भी पढ़े:Infinix: Vivo को टक्कर देने आ गया Infinix का 5G स्मार्ट फ़ोन
यह भी पढ़े:Patanjali: भ्रामक विज्ञापन के मामले में पतंजलि आयुर्वेद ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी माफ़ी