singrauli news : शास कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवसर की पिंकी एवं पायल जिले की मेरिट में पहले पायदान पर

By Awanish Tiwari

Published on:

singrauli news
Click Now

स्कूल सहित अपने माता-पिता का नाम किया रोशन

singrauli news : माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) द्वारा 24 अप्रैल 2024 को 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवसर (Government Girls Higher Secondary School Devsar) की छात्रा पिंकी वैस कक्षा 12वीं कला समूह में 92त्न तथा पायल पटवा गृह विज्ञान समूह से 83त्न जिले की मेरिट में पहले स्थान पर है। विद्यालय की मेरिट सूची में 12वीं कला समूह में वंदना वैस 90त्न दूसरे स्थान पर तथा प्रियंका पटेल 89त्न तीसरे स्थान पर हैं विज्ञान कर संकाय में प्रियंका पाठक 91त्न प्रथम नेहा चतुर्वेदी 90त्न द्वितीय तथा रक्षा पाठक 87त्न में तीसरा स्थान हासिल किया है वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पर शिवानी गुप्ता 79त्न दूसरे स्थान पर खुशी द्विवेदी 75त्न तीसरे स्थान पर स्वीटी केसरी हैं।

कक्षा दसवीं में विद्यालय की मेरिट सूची में प्रतिष्ठा तिवारी 92त्न प्रथम स्थान पर स्नेहा मिश्रा 91त्न द्वितीय स्थान पर तथा राशी शुक्ला 86त्न तृतीय स्थान पर हैं। इन सभी प्रतिभावान छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए विद्यालय के प्राचार्य कमलेंद्र प्रसाद द्विवेदी द्वारा 29 अप्रैल 2024 को विद्यालय में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वशिष्ट अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवसर,उत्कृष्ट विद्यालय देवसर,मॉडल स्कूल देवसर एवं हाई स्कूल ढ़ोगा के प्राचार्य उपस्थित हुए।singrauli news

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उच्च माध्यमिक शिक्षक संतोष कुमार शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य कमलेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी सिंगरौली के निर्देशन में विद्यालय में उपलब्ध सीमित संसाधनों द्वारा अध्यापन कार्य कराया गया। आगे उन्होंने कहा की परीक्षा परिणाम विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकों तथा छात्रों के अथक परिश्रम का नतीजा है। कार्यक्रम में बोलते हुए संतोष कुमार शुक्ला ने कहा कि विद्यालय परिवार ऐसी रणनीति बनाएगी जिससे अगले सत्र में यहां की छात्राएं प्रदेश में अपना स्थान बनाकर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन कर सके। कार्यक्रम के अंत में सभी मेधावी छात्राओं को विशिष्ट अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह,शील्ड एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़े : Ampere Nexus Electric Scooter भारतीय बाजार में लॉन्च, देखें फीचर्स

Leave a Comment