Singrauli News: भू-अर्जन से संबंधित सर्वेक्षण कार्यों में त्रुटि मिलने पर दल पर कार्रवाई सुनिचिश्त करें

By Awanish Tiwari

Published on:

फर्जी आवास बनाने वालों को चिह्नित कर उनके भी विरुद्ध की जाए कार्रवाई

सिंगरौली. भू अर्जन के कार्यों में त्रुटिपूर्ण एवं भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यदि सर्वेक्षण दलों के द्वारा कार्य किया गया है तो इन्हें चिह्नित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने वीसी के माध्यम से ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन के भू अर्जन के साथ साथ रेलवे लाइन के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर को निर्देश दिया है।

कमिश्नर ने कलेक्टर(Commissioner told Collector) व रेलवे अधिकारियों(railway officials) के साथ वीसी के माध्यम से ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन(Lalitpur Singrauli Railway Line) की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित कर प्रगति की जानकारी ली है। बैठक के दौरान जिले के प्रभावित ग्राम खम्हरिया, झोखो, कुरसा से जाने वाली लाइन के संबंध में कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला से प्रगति की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहाकि सर्वेक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की त्रृटिया किए जाने के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। असंवैधानिक रूप से संपत्ति निर्माण किया जा रहा हैं।

Leave a Comment