सिंगरौली विधायक ने शासकीय हाई स्कूल हर्रहवा में बच्चो को वितरित किया साईकल
जब बच्चे पढ़ेंगे तभी देश आगे बढ़ेगा: रामनिवास
Singrauli news: बच्चे देश के भविष्य हैं। जब बच्चे पढ़ेंगे(children will study) तभी देश आगे बढ़ेगा। उक्त बाते सिंगरौली विधायक(Singrauli MLA) रामनिवास शाह ने आज दिन गुरूवार को बैढ़न विकास खण्ड के शासकीय हाई स्कूल हर्रहवा(Government High School Harrahwa) में बच्चों को नि:शुल्क(free of charge) साईकल वितरण के दौरान मुख्य आतिथ्य के आसंदी से बच्चों एवं उनके अभिभावको को संबोधित करते हुये बोल रहे थे।
विधायक(Legislator) ने आगे कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नही है। कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इसके लिए सरकार ने शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू किया है। कक्षा 12वीं तक के बच्चों को शिक्षा नि:शुल्क(education free) दी जा रही है। इस अवसर पर दर्जनों छात्राओं को साईकल(bicycle) दी गई। वही भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविन्द दुबे, मण्डल अध्यक्ष कमलेश शाह, अशोक शाह, बीईओ प्रभाकर दुबे एवं प्राचार्य अनिल त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।