सिंगरौली न्यूज़ ||SINGRAULI NEWS||नई ताकत न्यूज ||NAI TAAQAT NEWS||SINGRAULI TODAY NEWS||HINDI NEWS||हिंदी न्यूज़

Share this

रोजगार मेला 11 सितंबर को

सिंगरौली न्यूज़ बेरोजगार युवाओं व युवतियों को रोजगार का अवसर देने के लिए जिला रोजगार कार्यालय की ओर से 11 सितंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा के मुताबिक रोजगार मेला सह कॅरियर काउंसिलिंग में रिलायंस सासन पावर, स्वतंत्र माइक्रो फायनेस लिमिटेड, यशस्वी ग्रुप, एलआइसी, आर्या वेंचर सहित अन्य कंपनियां रोजगार ऑफर करने आएंगी। मेले में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 5 वीं पास से लेकर 12 वीं, आइटीआइ, पालीटेक्निक, बीटेक डिग्री, स्नातक तक की योग्यता रखने वाले बेरोजगार शामिल हो सकते हैं।

आरटीइ की अंतिम तिथि 25 तक

सिंगरौली न्यूज़ शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत नि:शुल्क प्रवेश की शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए प्रस्ताव तैयार करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से जारी सूचना के मुताबिक फीस प्रतिपूर्ति प्रपोजल तैयार कर लॉक करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर घोषित की गई थी। जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी ने सभी निजी स्कूलों को तय समय-सीमा में प्रपोजल तैयार करने का निर्देश दिया है।

वृद्धजन के लिए शिविर 9 को

सिंगरौली न्यूज़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से संचालित राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य एवं देखभाल कार्यक्रम के तहत वृद्धजन के लिए सोमवार 9 सितंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर वैढऩ व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर में आयोजित फिजियोथिरैपी पर आधारित शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ व फिजियोथिरैपी के चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। शिविर सुबह नौ बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment