SINGRAULI NEWS : शिक्षक डायरी नही थी बनी, जिला शिक्षा अधिकारी नाराज

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

SINGRAULI NEWS : डीईओ एवं सहायक संचालक ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षक

सिंगरौली । जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) एसबी सिंह एवं सहायक संचालक कविता त्रिपाठी ने आज विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हाई स्कूल देवरीडांड़ के निरीक्षण में शिक्षक डायरी न बनाये जाने पर डीईओ (DO) ने नाराजगी जाहिर कर हिदायत दिया है। वही सहायक संचालक ने पंजरेह विद्यालय के दो शिक्षक गैरहाजिर मिले।

कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने विकास खंड चितरंगी अंतर्गत एमएस कठास, पीएस टिकुरी टोला, पीएस खीरवा, एमएस खिरवा, एमएस अजगुढ़, एचएस अजगुढ़ एवं ब्लॉक बैढ़न अंतर्गत एचएस देवरीडांड़ का निरीक्षण डीईओ ने किया। निरीक्षण के दौरान छात्रों के शैक्षणिक गुणवत्ता की जाँच की गई। साथ ही कमजोर बच्चों को परीक्षा मे अच्छे अंक लाने के लिए कड़ी मेहनत कराने एवं रेमेडियल क्लास के संचालन के लिए निर्देशित किया गया। शिक्षको की शिक्षक डायरी का अवलोकन किया गया।

जो शिक्षक डायरी नही बनाये थे। उन्हें कड़ी चेतावनी के साथ आगामी भ्रमण में चेक कराने के लिए निर्देशित किया गया। विद्यालय में शिक्षक उपस्थित पाए गए। वही एचएस अजगुढ़ के अतिथि शिक्षक शैलेन्द्र सिंह बैस अनुपस्थित मिले। जिनका आज का वेतन काटने के लिए निर्देशित किया गया। वही प्राथमिक विद्यालय टिकुरीटोला में मध्यान्ह भोजन को भी चखा है।

उधर सहायक संचालक कविता त्रिपाठी ने पंजरेह विद्यालय का निरीक्षण की। स्मार्ट क्लास संचालित नही मिला। शिक्षक 11:30 बजे छात्रो का बिना उपस्थिति लिये धूप में बैठे मिले। साथ ही दो शिक्षक गैरहाजिर रहे। वही चकरिया भवन का हैंड ओभर से पहले जांच भोपाल भेजने के लिए प्रतिवेदन तैयार किया गया। वही सहायक संचालक ने चुरकी, सिलफोरी, बगैया एवं माध्यमिक विद्यालय सिधार का भी निरीक्षण किया।

Leave a Comment