Singrauli News: एक वर्ष पूर्व हुए डामरीकरण रोड को सीवरेज कंपनी ने किया तहस नहस, कमीशन के आड़ में अधिकारी मौन

Share this

Singrauli News: नगर निगम क्षेत्र में रोड की दुर्दशा को देखकर लोगों ने भाजपा (BJP) सरकार सहित नगर निगम अधिकारियों को जमकर कोसा आपको बता दें कि वार्ड क्रमांक 39 के ‘कन्या हॉस्टल’ (Kanya Hostel) के पास एक वर्ष पूर्व हुए डामरीकरण रोड को सीवरेज कंपनी (sewerage company) के द्वारा रोड को खोद तहस-नहस कर दिया गया पैसे की बर्बादी कर रहे नगर निगम की इंजीनियर, एसडीओ ठेकेदारों के सामने नजमस्तक हो चुके हैं सिवरेज कंपनी ने पूरे शहर को खोद कर गड्ढे में तब्दील कर दिया है।(Singrauli News)

वही नगर निगम के अध्यक्ष और महापौर सहित कमिश्नर ऐसे ठेकेदारों पर और अधिकारियों पर कार्यवाही करने से बचते नजर आ रहे हैं सूत्रों का कहना है कि कमीशन के आगे ठेकेदारों के सामने सभी अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि घुटना टेक देते हैं यही कारण है कि क्षेत्र में चल रहे घटिया निर्माण कार्य एवं पैसे की बंदरबाट पर जिला प्रशासन नगर निगम प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों ने चुप्पी साथ रखी है।

यह भी पढ़े: Flax Seed: ठंडी में क्यों खाया जाते हैं ये लड्डू,फायदे जानकर रह जायेगें हैरान

गारंटी पीरियड की रोड को सीवरेज कंपनी ने खुद कर बर्बाद कर दिया और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी तमाशा देखते रहे और लोगों की परेशानी पर उनकी नजर नहीं बल्कि कमीशन के आगे समस्या दिखती ही नहीं है तो क्या उम्मीद लगाए जाए कि सिंगरौली नगर निगम के अधिकारी सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र की विकास चाहते हैं या फिर भ्रष्टाचार एवं कमीशन खुद के आगे घुटने टेक दिए।

यह भी पढ़े: Basant Panchami: बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती की पूजा की शुभ मुहूर्त

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

1 thought on “Singrauli News: एक वर्ष पूर्व हुए डामरीकरण रोड को सीवरेज कंपनी ने किया तहस नहस, कमीशन के आड़ में अधिकारी मौन”

Leave a Comment