Singrauli News: टीआई शिवपूजन मिश्रा माड़ा के बनें टीआई

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
ADS

Singrauli News: बालाघाट से पद्दोनति होकर आये निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा को माड़ा थाना का प्रभारी बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा इसके (Singrauli News) पूर्व नक्सल प्रभारी क्षेत्र बालाघाट जिले में उपनिरीक्षक के पद पर करीब ढाई साल तक सेवायें देते रहे।

पिछले माह प्रमोशन कर निरीक्षक बनाते हुये सिंगरौली जिले  के लिए स्थानातरित किया गया था। आज पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैसी ने शिवपूजन मिश्रा को माड़ा थाना का प्रभारी बनाया है। जहां निरीक्षक श्री मिश्रा ने माड़ा थाना का प्रभार संभालते हुये स्टाफ से परिचय प्राप्त करते हुये क्षेत्र के बारे में वाकिफ हुये।

यह भी पढ़े:IAS Interview Question: ऐसा क्या है जिसे एक बार खाने के बाद कोई दुबारा नही खाना चाहता?

Leave a Comment