singrauli news : ऊर्जा धानी में मूसलाधार बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त; खेत तालाब लबालब

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

सिंगरौली: लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है लगातार 8 घंटे से बरस रहे बादलों ने खेत तालाब लबालब पानी से भर गए हैं । वहीं कई नाले उफान पर है.

 

इधर सरई ग्राम से मोरवा के बीच बने अंडर पास रेलवे ब्रिज (पुलिया ) पचौर उज्जैनी ,गोदवाली, में भरा पानी आवागमन हुआ बंद रेलवे विभाग नहीं दे रहा ध्यान,।,ग्रामीण हो रहे परेशान हो सकती है बड़ी घटना, लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार लगाते हुए शीघ्र समस्या का समाधान कर जाने की मांग की है।

 

 

बारिश का कहर, घर में घुसा तालाब का पानी शिकायत के बाद भी प्रशासन बेखबर सिहावल तहसील के ग्राम पंचायत बमुरी का हाल

Leave a Comment