Share this
Singrauli News: सिंगरौली (वैढ़न) / बरका पुलिस चौकी क्षेत्र के गन्नई में उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब तेज गति से भागते एक ट्रेलर ने सड़क किनारे रखी सीमेंट (एसबेस्टस) शीट को चकनाचूर कर दिया। बताया जा रहा है कि किसी दुकानदार द्वारा करीब 3 से 4 सौ सीमेंट शीट बेचने के लिए सड़क के किनारे रखी गई थीं।
सोमवार की सुबह एक ट्रेलर चालक तेज गति से वाहन चलाते हुए आया और सड़क के किनारे रखी सीमेंट की शीट पर चढ़ा दिया। जिससे पूरी शीट चकनाचूर हो गईं। राहत की बात यह रही कि जिस जगह शीट रखी थी, वहां आसपास लोग भी खड़े थे लेकिन तेज गति से आते ट्रेलर को देखकर लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार होना बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया हैं।
यह भी पढ़े:Singrauli News: भाजपा युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष हुआ गिरफ्तार