Singrauli news: प्रतिबंधित मार्ग से परिवहन करने वाले पांच व बिना तिरपाल रेत, फ्लाई ऐश का परिवहन करने वाले 13 वाहनों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही 32500 रूपये का वसूला गया जुर्माना

By Awanish Tiwari

Published on:

प्रतिबंधित मार्ग से परिवहन करने वाले पांच व बिना तिरपाल रेत, फ्लाई ऐश का परिवहन करने वाले 13 वाहनों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
32500 रूपये का वसूला गया जुर्माना
सिंगरौली। सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम, एवं यातायात नियमों की जागरुकता हेतु लगातार यातायात प्रर्वतन की कार्यवाही की जा रही है, दिनांक 04.03.2025 को यातायात पुलिस टीम द्वारा शहर के विभिन्न चौराहो / तिराहो पर आँचक चेकिग लगाया जाकर निर्धारित रूट से परिवहन न करने वाले वाहन, खुले वाहनो (बिना तिरपाल ढंगे) फ्लाई ऐश, रेत, स्टोन डस्ट का करने वाले 18 वाहनो पर मोटर व्हीकल एक्ट के सुंसगत धाराओ में कार्यवाही कर 32500/- रूपये जुर्माना अधिरोपित किया गया है।
सिंगरौली यातायात पुलिस ने आमजन से अपील किया है कि सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु निर्धारित मार्ग से तिरपाल से बंद कर फ्लाई ऐश, रेत, स्टोन डस्ट का परिवहन करें।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी यातायात, सउनि सुरेश शुक्ला, शिवेन्द्र सिंह, प्रआर उमेश बागरी, आर प्रवेश तिवारी एंव अन्य समस्त यातायात स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment