Singrauli News: दो TI और आधा सैकड़ा से अधिक सब इंस्पेक्टर पर लटकी ट्रांसफर की तलवार

Share this

Singrauli News: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के में पदस्थ शासकीय सेवकों के तबादले को लेकर नई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देश के तहत 3 साल या उससे अधिक समय से एक लोकसभा में जो अधिकारी पदस्थ हैं उनको उक्त लोकसभा क्षेत्र से बाहर या फिर दूसरे जिलों में पदस्थ किया जायेगा, बता दे की ऐसे में 2 TI और आधा सैकड़ा से अधिक निरीक्षकों पर ट्रांसफर की तलवार लटक गई है जिससे सभी के बीच हड़कम मचा हुआ है।

5 दिन पहले आए, फिर ट्रांसफर हो गया

कुछ दिन पहले शहडोल से निरीक्षक का तबादला शहडोल जिले से सिंगराली जिले में किया गया था। तबादला के बाद इंस्पेक्टर ने 5 दिन पहले पुलिस लाइन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन सोमवार को फिर सिंगरौली से मैहर के लिए तबादला हो गया।

लोकसभा क्षेत्र में तैनात रह चुके दो TI

आपको बता दें कि सीधी- सिंगरौली शहडोल लोकसभा क्षेत्र जिले के ब्यौहारी तक आता है, बता दें कि वर्तमान में TI आयोग की नई गाइडलाइन के तहत दो TI रडार में आ गये हैं, सिंगरौली आने से पहले एक टीआई सीधी जिले में तैनात्य वही दूसरे टीआई शहडोल के ब्यौहारी में पदस्थ थे, टीआई आयोग के अनुसार दोनों अधिकारियों का जिले के बाहर ट्रांसफर हो सकता है।

आधा सैकड़ा से अधिक उपनिरीक्षक जिले से बाहर जाएंगे

आयोग की नई गाइडलाइन के मुताबिक करीब आधा सैकड़ा उपनिरीक्षकों को जिले से बाहर जाना पड़ सकता है, क्योंकि करीब 50 उपनिरीक्षक 5 साल से अधिक और कुछ 8 साल से अधिक समय से एक ही जिले में तैनात हैं। हालांकि, कुछ दिन पहले वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की दोबारा नियुक्ति की गई थी, लेकिन फेरबदल से आयोग संतुष्ट नहीं थे, इसलिए अब आयोग ने निर्देश दिया है कि सब इंस्पेक्टर, निरीक्षण, सीएसपी, एसडीओपी के अधिकारी लोकसभा क्षेत्र में नहीं रहेंगे।

यह भी पढ़े:Singrauli News: ट्रेलर ने सड़क किनारे रखी सीमेंट की शीट को किया चकनाचूर

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment