Singrauli news:कोल वाहन के चपेट में आने से दो युवकों की मौत: बवाल

By Awanish Tiwari

Published on:

कोल वाहन के चपेट में आने से दो युवकों की मौत: बवा

गुस्साए ग्रामीणों ने आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों को किया आग के हवाले

दिनेश पाण्डेय पत्रकार:
——————————
सिंगरौलीः– सिंगरौली जिले में बहुत ही दर्दनाक एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों में ने आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसमें 6 ट्रक और 3 बसें बताई जा रही है। आगजनी और ग्रामीणों के हंगामे की खबर मिलते ही हालात को काबू पाने के लिए करीब 200 से अधिक पुलिसकर्मियों को घटना स्थल पर तैनात कर दिया गया। मौके पर कलेक्टर और एसपी भी पहुंचे। बताते हैं कि सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद हंगामा हो गया और गुस्साए ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी लगाने लगे और आधा दर्जन से ज्यादा ट्रक व बसो को आग के हवाले कर दिया। हालत को नियंत्रित करने हेतु जिला मुख्यालय से भारी पुलिस बल तैनात किया गया। मौके पर कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और एसपी मनीष खत्री भी पहुंचे।

बताते हैं कि आगजनी की यह घटना शुक्रवार की शाम तकरीबन 7.30 बजे बधोरा गांव में पावर प्लांट गेट के पास की है। बताया जा रहा है कि जिन वाहनों में आग लगाई वो अडानी की कोलमाइंस कंपनी के हैं। ये वाहन कोल परिवहन और कर्मचारियों को लाने-ले जाने के काम में लगे थे। ग्रामीणों ने बकायदे बस में सवार लोगों को पहले नीचे उतारा है बाद में उसमें आग लगाई गई।

बतादे कि उक्त हादसा शुक्रवार को सुबह 11 बजे अमिलिया के जंगल में हुआ था। जहां अमिलिया कोयला खदान से कोयला लोड करके कोलयार्ड की तरफ जा रहे एक ट्रेलर ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे। और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। एक मृतक की पहचान रमेश यादव के रूप में की गई है, जो अमिलिया का रहने वाला है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

Leave a Comment