बिलौंजी-बैढ़न में लगेगा पुस्तक मेला, कक्षा 1 से 12 वीं तक की मिलेंगी पुस्तकें
सिंगरौली: निजी विद्यालयों के मनमानी प्रकाशकों एवं चुनिन्दा दुकानों से किताब बेचने वाले स्कूल प्रबंधकों एवं पुस्तक विक्रेताओं पर कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने लगाम कसना शुरू कर दिया है। कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ एसबी सिंह एवं डीपीसी आरएल शुक्ला ने गुरूवार को जिला मुख्यालय समेत आस-पास के पुस्तक विक्रेताओं की संयुक्त बैठक लिया।
बैठक में पुस्तक विक्रेताओं को निर्देश दिये गये हैं कि 7 से 9 अप्रैल तक अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी-बैढ़न में पुस्तक मेला लगेगा। इस मेले में म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम एवं एनसीईआरटी(M.P. Textbook Corporation and NCERT) से संबंध विद्यालयों के कक्षा 1 से 12वीं तक की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। साथ स्टेशनरी सामग्रियों की भी स्टॉल लगाये जाएंगे। मेले में दो दर्जन से से अधिक पुस्तक विक्रेता शामिल होंगे। इसके लिए कड़े निर्देश दिये गये हैं।