SRH vs DC : T20 के चल रहे मुकाबले में शनिवार को सनराइज हैदराबाद एवं दिल्ली कैपिटल एवं हैदराबाद का कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद टीम का मैदान पर आक्रामक अंदाज IPL के 17वें सीजन में लगातार देखने को मिल रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 266 रनों का स्कोर बनाने के साथ इस सीजन तीसरी बार 250 प्लस का स्कोर बना दिया–SRH vs DC
इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में 199 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी जिसमें उन्हें 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने मैच के पहले 6 ओवरों में ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मुकाबले को खत्म कर दिया था, जिसमें दोनों ने मिलकर स्कोर 125 रनों तक पहुंचा दिया था। इस मैच में करारी हार के बाद दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी लेने के अपने फैसले पर सबसे ज्यादा अफसोस जताया।
220 से 230 के रन पर ही रोकने का था मौका लेकीन बड़ी चूक
दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद कहा कि टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी लेने के पीछे मेरा सिर्फ ये विचार था कि दूसरी पारी के दौरान ओस आ सकती है, लेकिन वह बिल्कुल भी नहीं आई। इसके बावजूद हमारे पास हैदराबाद को 220 से 230 रनों के बीच रोकने का मौका था। इस मैच में पावरप्ले काफी अलग था जिसमें उन्होंने 125 रन बना दिए और इसके बाद हम सिर्फ पूरे मैच के दौरान उसका पीछा करते हुए दिखाई दिए। दूसरी पारी में गेंद पिच पर पड़ने के बाद अधिक रुककर आ रही थी, जो हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा थी, लेकिन जब आप 260 से 270 रनों का पीछा करते हैं तो आपको लगातार तेजी के साथ रन बनाते रहना पड़ता है।
हमें देखना होगा कहां पर अधिक सुधार करने की जरूरत
ऋषभ पंत ने अपने बयान में आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम अगले मैच में बेहतर मानसिकता के साथ मैदान पर खेलने उतरेंगे। जैक फ्रेजर मैकगर्क ने शानदार गेंदबाजी की जो एक टीम के रूप में हम करना भी चाहते हैं। अब अगले मुकाबले से पहले हमें ये देखना होगा कि हमें कौन से एरिया में अधिक सुधार करने की जरूरत है। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को अब अपना अगला मुकाबला 24 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर ही खेलना है।
ट्रेविस हेड की धमाकेदार पारी
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस मुकाबले में सिर्फ 32 गेदों पर 89 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के जड़े। हेड की पारी को देखकर एक समय पर लग रहा था कि वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे, लेकिन हेड ऐसा करने से चूक गए। आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, उन्होंने 30 गेंदों पर शतक जड़ा है। हालांकि हेड ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने के मामले में अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने 16 गेंदों पर इस मैच में अर्धशतक जड़ा है |