Tata मोटर्स जल्द ही नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही भारतीय बाजार में कर्व ईवी ला रही है। इसके प्रोडक्शन रेडी वर्जन को कंपनी ने फरवरी 2024 में आयोजित भारत मोबिलिटी में शोकेस किया था। यह इसका ICE वर्जन था। इस कूपे एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन की टेस्टिंग की जा रही है।
Tata मोटर्स इस कार के कैसे होंगे फीचर्स?
कूपे SUV का डिजाइन इसके आईसीई वेरिएंट और इलेक्ट्रिक पंच के समान होगा। इसमें आक्रामक निचली ग्रिल, स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप, क्लैमशेल हुड होगा। इसमें स्पोर्टी अलॉय व्हील, एलईडी टेल लाइट्स और कर्व्स के साथ कूप-स्टाइल रूफलाइन होगी। हुंडई क्रेटा ईवी, मारुति ईवीएक्स, सिट्रोएन बेसाल्ट ईवी जैसी कारों से होगा मुकाबला.
कितनी शक्तिशाली है मोटर और बैटरी ?
इस मिड साइज इलेक्ट्रिक कूप-स्टाइल SUV में नेक्सॉन से बड़ा बैटरी पैक और मोटर देगी। जिसे फुल चार्ज करने के बाद करीब 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यह 50kWh क्षमता की बैटरी से लैस हो सकता है। इसमें लगे मोटर से एसयूवी को 116 किलोवाट की पावर मिल सकती है।
Also Read : Electric Two Wheeler एक साथ खींच सकती है दो ट्रक, देखें कीमत