Tata Motors: टाटा मोटर्स के लिए अप्रैल माह रहा लकी, 30 दिनों में बिकी हजारों कारें

By Ramesh Kumar

Published on:

Tata Motors

Tata Motors: वाहन निर्माता अप्रैल महीने के लिए अपनी मासिक बिक्री रिपोर्ट 1 मई को जारी कर रहे हैं। मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया, एमजी मोटर्स इंडिया और टोयोटा इंडिया ने बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। साल-दर-साल आधार पर अप्रैल में टाटा मोटर्स की बिक्री 11.5% बढ़ी। वहीं, हुंडई की बिक्री भी 10% बढ़ी है। कंपनियों ने बाजार नियामक बीएससी को इसकी जानकारी दी। हम यहां कंपनियों की बिक्री के आंकड़ों के बारे में बता रहे हैं—-Tata Motors

How were the sales of Tata Motors in April 2024?

टाटा मोटर्स की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी ने अप्रैल 2024 के दौरान कुल 47 हजार यूनिट से ज्यादा पैसेंजर वाहन बेचे हैं। कंपनी ने साल दर साल आधार पर दो फीसदी की ग्रोथ हासिल की है. कंपनी की ओर से पिछले महीने भारतीय बाजार में 47983 यूनिट्स की बिक्री की गई है। जबकि इससे पहले अप्रैल 2023 में कंपनी ने 47107 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी में ICE वाहनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट के वाहन भी शामिल हैं। पिछले महीने कंपनी ने देशभर में 6364 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं।

Tata trucks and buses

टाटा मोटर्स की अप्रैल 2024 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने भारी वाणिज्यिक वाहन खंड में 7,875 यूनिट ट्रक बेचे। वहीं, ILMCV ने 4,316 यूनिट ट्रक बेचे। टाटा मोटर्स ने पिछले महीने यात्री वाहक खंड में 4,502 वाहन और एससीवी कार्गो और पिकअप खंड में 11,823 वाहन बेचे।

ये भी पढ़े :Chanakya Niti: जीवन में आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो काम आएंगी चाणक्य की ये 5 बातें!

Leave a Comment