Share this
singrauli। मोरवा थाना क्षेत्र के कतरिहार मार्ग में बेकाबू एक टाटा सोमो जीप पलट गई। जिसमें सवार एक महिला समेत सहित चार लोग घायल हो गये। सभी घायलों को पुलिस के 100 वाहन के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मोरवा में भर्ती कराया गया है ।
जानकारी के मुताबिक कतरिहार से टाटा सोमो वाहन क्रमांक यूपी 63 एफ 2168 में सवार होकर चकरिया बुधवार की तरफ आ रहे थे कि बेकाबू उक्त वाहन खाई में पलट गई। जहां वाहन में सवार गुल्लू रामचरित साकेम पिता लालजी साकेत उम्र 40 निवासी सिधार, सोनू अगरिया पिता दादूलाल अगरिया उम 18 वर्ष ,फूलमति अगरिया पती छोटेलाल अगरिया उम्र 50 वर्ष निवासी कतरिहार घायल हो गये।जिसकी सूचना मिलते ही100 वाहन स्टाफ प्रधान आरक्षक अनिल एवं पायलेट विनय घटना स्थल पहुंच घायलों को उपचार के लिए मोरवा अस्पताल में भर्ती कराया है।
SINGRAULI – केसीसीएल ने सत्तर प्रतिशत से अधिक स्थानीय लोगों को दिया है रोजगार: एचआर हेड