गोपद नदी पर पुल बना,लेकिन चालू नहीं हुआ,मुआवजे के विवाद में अटका

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

सिंगरौली। सीधी-सिंगरौली सीमा पर सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक के प्रयासों से लौआर और कोरसर गांव के बीच गोपद नदी पर पुल बनकर तैयार हो गया है। हालांकि, सिंगरौली क्षेत्र के कुछ स्थानीय कास्तकारों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर पुल से जुड़े सड़क निर्माण पर रोक लगा दी गई है, जिससे यह पुल एक वर्ष से उपयोग में नहीं आ पा रहा है। विवाद केवल 200-300 मीटर की सड़क पर मिट्टी भराई और स्लोपिंग को लेकर है।

 

एसडीएम चितरंगी ने बताया कि जमीन क्रय करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। यह पुल चालू होने से सीधी, मऊगंज, रीवा और प्रयागराज जैसे कई क्षेत्रों का आवागमन सुगम हो जाएगा। यहां तक कि चितरंगी से सीधी का रास्ता महज 1 घंटे का रह जाएगा। जनता की मांग है कि जल्द से जल्द मुआवजे की समस्या सुलझाकर सड़क निर्माण पूरा कर पुल को चालू किया जाए, ताकि क्षेत्रीय विकास को गति मिल सके।

 

भोपाल से बड़ी खबर: मध्यप्रदेश में लागू हुई नई “स्थानांतरण नीति-2025”, अब तबादले होंगे पारदर्शी और व्यवस्थित

Leave a Comment