गिरोह का पर्दाफाश: शादी का झांसा देकर कर रहे थे लूटपाट
सिंगरौली। सरई पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके द्वारा राज्य के अन्य जिले से बुलाकर धनराशि लूटने एवं मारपीट कर महिला संबंधि गंभीर अपराधों में फंसाने की कोशिश करते आ रहे थे। पुलिस ने ऐसे आरोपियो के कारनामो का भण्डाफोड़ कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र भदौरिया ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी देशराज राय पिता शंकरलाल राय उम्र 30 वर्ष निवसी ग्राम कदवाया थाना कदवाया जिला अशोकनगर का उपस्थित होकर थाना में रिपोर्ट लेख कराया कि ग्राम धुम्माडोल निवासी रमेश जायसवाल उसे शादी के लिये लड़की देखने के लिये बुलाया था। जहां 12 जून को जब वह अपने रिस्ते भाई के साथ लड़की देखने आया तो उसे एक घर में ले जाकर रमेश जायसवाल एवं उसके अन्य 6 साथी गाली गलौज कर मारपीट किये एवं झूठे अपराध में फंसाने की धमकी देते हुये स्कॉरपियो वाहन में बैठाकर फरियादी एवं उसके भाई को गजराबहरा के पास जगंल में ले जाकर मारपीट कर 8600 रुपये जबरन लूट लिये तथा 1 लाख रुपये की मांग किये कि अगर अगले दिन एक लाख रुपये नही दिया तो छेड़खानी के जुर्म फंसा देंगे तथा यह बात किसी को बतायी तो यहा से जिन्दा नहीं जा पाओगे।
इस पर दो आरोपी अनिल कुमार जायसवाल पिता रामचन्द्र जायसवाल उम्र 21 वर्ष एवं राजकली जायसवाल पति अनिल कुमार जायसवाल उम्म्र 20 वर्ष दोनों निवासी गोरा थाना सरई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शेष अन्य आरोपियों की पता-तलास व प्रकरण में भूमिका के सबंध में विवेचना जारी है।