Live in relation में रह रही थी युवती, प्रेमी ने घने जंगल में कर दी हत्या

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

Live in relation singrauli news : लंघाडोल थाना क्षेत्र के रौहाल गांव के चौराडांड झरिया नाला के पास में लिव इन रिलेशन में रह रही एक युवती को उसी के प्रेमी ने लाठी डंडो से पीटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार बिंदिया साकेत उम्र 21 साल निवासी पोंडीपाठ अंजनी साकेत नाम के साथ करीब एक साल से रह रही थी। दोनो लोग छत्तीसगढ़ के गोइनी में रहकर मेहनत-मजदूरी का काम करते थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात को संभवत: युवती के परिजनों का फोन युवक के पास आया और उन्होंने युवती को घर पहुंचाने के लिए बोला। घर आते समय युवक और युवती के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और युवक ने ही युवती की लाठी से पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया होगा। घटना शुक्रवार शाम 6 से 7 बजे के बीच होना बताई जा रही है। युवती की हत्या के मामले में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस प्रथम दृष्टया उसके साथ रहने वाले युवक को ही मानकर चल रही है। लंघाडोल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है तथा उससे पूछताछ कर रही है। Live in relation

लाठी से पीटकर युवती की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या पोंड़ीपाठ गांव के बीच जंगल में की गई है। पुलिस को रात में घटना के बारे में सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मौके पर मिले साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर प्रतीत हो रहा है कि युवती की हत्या उसके साथ रहने वाले युवक ने की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है।Live in relation

 

ये भी पढ़े : IAS Interview Question: हम पानी को पीते क्यों है?

Leave a Comment