Citroen की यह कार अर्टिगा और किआ जैसी कारों को देगी कड़ी टक्कर

Share this

Citroen इस साल भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जो अपने बजट MPV सेगमेंट में नए उत्पाद को जल्द लॉन्च कर सकती है। जब सिट्रोएन बरलिंगो लॉन्च होगी, तो इसका मुकाबला मारुति सुजुकी, अर्टिगा और किआ कैरेंस से होगा। अभी वर्तमान में Citroen C3, EC3, C3 Aircross और C5 Aircross जैसे वाहन बेचती है।

Also Read : Bollywood: ऋतिक, वॉर-2 में होगा एक्शन का तगड़ा डोज

Citroen के डायमेंशन

ट्रोएन बरलिंगो EMP2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसे भारत में विभिन्न आकार विकल्पों में पेश किया जा सकता है। इसे वैश्विक बाजार में इसे बरलिंगो स्टैंडर्ड और बरलिंगो एक्सएल जैसे वेरिएंट में बेचा जाता है। जिनकी लंबाई क्रमशः 4400 मिमी और 4750 मिमी है। वहीं ऊंचाई और व्हीलबेस के मामले में यह सेगमेंट दूसरी गाड़ियों से बेहतर हो सकती है।

Also Read : प्रधानमंत्री मोदी का झाबुआ पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, आदिवासी महाकुंभ में ले रहे हैं भाग, खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल पहुंचे

Citroen के डिजाईन और फीचर्स

इसमें कंपनी की सिग्नेचर फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप, मजबूत फ्रंट है। इसके रियर बंपर, ब्लैक क्लैडिंग, अलॉय व्हील और सनरूफ के साथ शानदार इंटीरियर, आकर्षक डैशबोर्ड, बड़ी स्क्रीन, वायरलेस दिया गया है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और चार्जर, ऑटोमैटिक एसी, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीटें, मल्टीपल एयरबैग और क्रूज़ कंट्रोल सहित कई अन्य मानक और सुरक्षा सुविधाएं मिल सकती है।

News Desk
Author: News Desk

2 thoughts on “Citroen की यह कार अर्टिगा और किआ जैसी कारों को देगी कड़ी टक्कर”

Leave a Comment