Share this
Nepal में भीषण भूस्खलन के कारण दो बसें त्रिशूली नदी में गिर गई। इन दोनों बसों में 65 यात्री सवार थे।नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने हादसे पर दुख जताया है।
चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्र देव यादव ने बताया कि काठमांडू से रौतहट के गौर जा रही एक बस में 41 लोग सवार थे। और बीरगंज से काठमांडू जाने वाली दूसरी बस में 24 लोग सवार थे। ये हादसा आज तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर हुआ। फिलहाल घटनास्थल पर बचाव अभियान का काम जारी है।
Nepal के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट करके, गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज करने और उन्हें प्रभावी ढंग से बचाव का निर्देश दिया।