सतना . मैहर जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्री राजमार्ग क्र. 30 पर दो अलग अलग स्थानों पर हुए सडक़ हादसे में जहां 2 लोगों की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मैहर जिले के अमदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्री राजमार्ग 30 पर एक तेज रफ्तार इनोवा वाहन ने पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते पिकअप वान आगे जाकर असंतुलित होते हुए पलट गया. जबकि टक्कर मारने के बाद असंतुलित हुआ इनोवा वाहन भी सडक़ छोड़ते हुए लगभग 20 फीट नीचे खाई में जा गिरा. इस घटना के चलते एक यात्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि आधा दर्जन घायल हो गए. आस पास मौजूद लोग घटना होती देख भाग कर वहां पहुंचे और घायलों को बाहर निकालते हुए संभालने का प्रयास किया. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए कटनी जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है.
अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मैहर जिले के नादन थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबेहि मोड़ के निकट एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस घटना के चलते बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार दूसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नादन थाने की पुलिस ने डायल 100 वाहन की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल अमरपाटन भेजा गया. जहां पर एक व्यक्ति को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. जबकि दूसरे घायल व्यक्ति को प्रारंभिक उपचार के बाद आगे के उपचार के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस द्वारा दुर्घटनाकारित करने वाले वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.