Vivo का यह 6.64 इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले वाला फोन लॉन्च, देखें कीमत

By News Desk

Published on:

Vivo का यह 6.64 इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले वाला फोन लॉन्च, देखें कीमत

Vivo ने Y100t को 6.64 इंच की LCD के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 में लॉन्च की है। इसे कंपनी तीन वेरिएंट के साथ तीन रंगों में पेश की है। इसके 8 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 1,449 (लगभग 17,650 रुपये), 12 GB + 256 GB का CNY 1,649 (लगभग 19,310 रुपये) और 12 GB + 512 GB वेरिएंट का का CNY 1,849 (लगभग 21,660 रुपये ) है।

Also Read : Crew फिल्म का टीज़र रिलीज़, इसमें लगेगा कॉमेडी का तड़का

Vivo Y100t के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.64 इंच फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट में है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8200 है। इसके डुअल रियर कैमरा यूनिट में 64MP का प्राइमरी कैमरा और OIS सपोर्ट के साथ 2MP का सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा है।

Vivo Y100t बैटरी और कलर्स

इसकी 5,000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट सुपरवूक चार्जिंग और 65 वॉट यूएसबी-पीडी चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे Snowy White, Far Mountain Green और Moon Shadow Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसकी बिक्री 28 फरवरी से शुरू होगी।