Instagram पर क्या करें की अननोन कॉल न आए, देखें स्टेप

By News Desk

Published on:

Instagram पर क्या करें की अननोन कॉल न आए, देखें स्टेप

Instagram : आपको कई बार इंस्टाग्राम पर अनजान लोग भी कॉल करके परेशान करने लगते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं करना मुस्किल हो जायेगा। इन कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ सरल कदम उठा सकते हैं। अनजान कॉल से छुटकारा पाने के लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना होगा। ऐप खोलने के बाद नीचे दिख रही प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।

Instagram में कैसे ठीक करें मैसेज ?

प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करने के बाद ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें। तीन डॉट्स पर टैप करने के बाद आपको नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा। नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद आपको मैसेज के ठीक नीचे कॉल लिखा हुआ दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।

इन स्टेप को फॉलो करें नहीं आयेगा कॉल

कॉल पर क्लिक करने के बाद तीन विकल्प दिखाई देंगे, ऑफ, फ्रॉम प्रोफाइल्स आई फॉलो और फ्रॉम एवरीवन यह विकल्प वहां मौजूद होगा लेकिन आपको फ्रॉम प्रोफाइल्स आई फॉलो पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने से सिर्फ वही लोग आपको कॉल कर पाएंगे जिन्हें आप फॉलो करते हैं।

Also Read : OnePlus के इस स्मार्टफोन की कीमत में 6 हजार की भारी छूट, देखें ऑफर्स

Leave a Comment