Rahul Gandhi: अब तक जेल में क्यों हैं हेमंत सोरेन? राहुल गांधी ने बताई ये बड़ी वजह

By Ramesh Kumar

Published on:

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर कांग्रेस आक्रामक मोड में नजर आ रही है. बीते दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस लोकसभा चुनाव में पहली बार हरियाणा में ताबड़तोड़ रैलियां कीं और अपने तेवर दिखाए. उनके निशाने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे. राहुल गांधी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अब तक जेल में रहने को लेकर सवाल उठाए और इसके लिए बीजेपी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया–Rahul Gandhi

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की तुलना करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि एक आदिवासी सीएम अभी भी सलाखों के पीछे है। राहुल ने यह बात हरियाणा के पंचकुला में ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ नामक सत्र को संबोधित करते हुए कही.

राहुल गांधी ने कहा, ‘दो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन आदिवासी मुख्यमंत्री अभी भी जेल में है…यह अजीब है…दो राज्यों की जनता ने उन्हें चुना है…आदिवासी मुख्यमंत्री पहले जेल गए और नहीं गए’ आज तक सामने आएं…और राष्ट्रीय मीडिया उनके बारे में बात कर रहा है…जैसे वे नहीं थे, वे नहीं हैं…मायावती भ्रष्ट हैं, लेकिन नवीन पटनायक भ्रष्ट नहीं हैं, लालू जी भ्रष्ट हैं। एक बहुत ही अजीब बात है जिसका मतलब है कि फ़्रेमिंग स्वचालित रूप से होती है।’

What is the participation of 90 percent people? Rahul Gandhi asked

उन्होंने कहा, ‘हमारे संविधान में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि देश के प्रत्येक नागरिक के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए, इसलिए मेरा सरल प्रश्न यह है कि 90 प्रतिशत लोगों की भागीदारी क्या है? चाहे मीडिया हो या नौकरशाही, 90 प्रतिशत लोग इसका हिस्सा नहीं हैं, ऐसा लगता है जैसे उनका अस्तित्व ही नहीं है.” वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. उन्हें कोर्ट से कोई अंतरिम राहत नहीं मिली…….

राहुल गांधी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री आवास में तब से जा रहे हैं। वे सिस्टम को अंदर से जानते हैं। व्यवस्था ने सदैव निम्न वर्ग के लोगों का उपयोग किया है। मतलब हर स्तर पर इसका इस्तेमाल भयानक तरीके से किया गया है. राहुल ने कहा कि उनका जन्म 1970 में सिस्टम में हुआ और उन्होंने इसे बहुत करीब से देखा है. सभी ने इस प्रणाली का उपयोग किया।

BJP retaliated on Rahul Gandhi’s statement

राहुल गांधी के बयान ने बीजेपी को सियासी मुद्दा दे दिया है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया पलटवार. पीएम मोदी ने कहा कि शहजादे की जुबान से कई बार सच निकल जाता है. आज कांग्रेस के शहजादे ने एक बड़ा सच कबूल कर लिया. शहजादे ने स्वीकार किया है कि उनकी दादी, उनके पिता, उनकी मां के समय में जो व्यवस्था बनी थी वह दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों की घोर विरोधी रही है। कांग्रेस की इस व्यवस्था ने SC/ST/OBC की कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है. ये बात आज खुद शहजादे ने कबूल कर ली है |

ये भी पढ़े :IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के वो Hero, जिनके आगे ‘चित’ हो गई आरसीबी, फाफ-विराट को दिए बड़े जख्म!

Leave a Comment