Share this
BHOPAL NEWS ,(ईएमएस)। Urban Development and Housing Department की Official website e-Municipality Portal पर सायबर अटैक का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। दरअसल रैंसम वेयर अटैक (Ransom ware attack) विदेश से होना बताया गया, लेकिन पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। इस मामले मेंState Cyber Police ने चार देशों का इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) एड्रेस मिलने की बात कही थी।
इन देशों में यूरोप और मिडिल ईस्ट के देश शामिल बताए गए, लेकिन इसके आरोपी आज तक पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। अभी तक की जांच में यह पाया गया कि सायबर अटैक फोबोस फैमली के वायरस से किया गया था। इस वायरस को 2020 में बनाया गया था और इसी के जरिये ई-नगरपालिका पोर्टल पर अटैक किया गया।
पुलिस सूत्रों की मानें तो E-municipality portal पर सायबर अटैक विदेशों से किया गया। एक अंदाजे के मुताबिक हैकर्स का जनरेटिंग आईपी मिडिल ईस्ट का हो सकता है। बहरहाल एक माह गुजर जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जो चिंता का विषय बना हुआ है।