Share this
ADANI-UBER: इंडिया का तीसरा सबसे बड़ा बिजनेस मैन अडानी ग्रुप की नजर अब इलेक्ट्रिक गाडियों पर है। इस सेक्टर में एंट्री के लिए अडानी ग्रुप उबर टेक्नोलॉजी के साथ एक Political partnership पर काम कर रहे हैं। इसका उद्देश्य उबर टेक्नोलॉजी की राइड हेलिंग प्लेटफार्म पर अपने इलेक्ट्रिक पैसेंजर कारों को पेश किया है। और समूह के सुपर ऐप अडानी वन पर पकड़ बनाए जा सके। साझेदारी में उबर की सेवाओ को अडानी वन के तहत लाने की भी योजना है, जिसे 2022 में लॉन्च किया गया था। अडानी ग्रुप (ADANI-UBER) के चेयरमैन गौतम अडानी और उबर के सीईओ दारा खोस्रोवशाही के बीच 24 फरवरी की बैठक में इस पर चर्चा हुई थी-
What is Uber’s intention?
उबर का इरादा है कि दुनिया भर में अपने मौजूदा बड़े इलेक्ट्रिक वाहनों को परिवर्तन का है ।जो 2040 से पहले खुद को जीरो- एमिशन यानी शून्य उत्सर्जन मोबिलिटी प्लेटफ़ार्म को बदलना चाहते है । अडानी उबर पार्टनरशिप में भारत के चार इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना बढ़ावा देने में सक्षम है । जो बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने से भारत का इकोनॉमी से भी बढ़ावा मिल सकता है। उबर की भारत में एंट्री 2013 में हुई थी। जो तीन अरब से अधिक पूरी कर चुका है और अब 125 शहरों में अवेलेबल है। उबर का कहना है कि इसमें 8 लाख से अधिक भारतीयों को अपने नेटवर्क से जोड़कर इनकम को बढ़ाने में हेल्प की है।
ये भी पढ़े :Singrauli News: दो TI और आधा सैकड़ा से अधिक सब इंस्पेक्टर पर लटकी ट्रांसफर की तलवार