Share this
Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे कल यानी मंगलवार को घोषित होंगे, लेकिन उससे पहले जमकर बयानबाजी हो रही है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार में महंगाई बढ़ी, अमीरों के कर्ज माफ हुए और मणिपुर जैसी घटनाएं हुईं–Akhilesh Yadav
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, लीक हुए पेपर, बढ़ी बेरोजगारी, महिला पहलवानों पर लगाया यौन शोषण का आरोप. मणिपुर में यह अकेली हिंसा नहीं है. सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि चुनावी बांड से महंगाई बढ़ी है. नोटबंदी से गरीबी बढ़ी. खाद की बोरी चोरी. अमीरों का कर्ज माफ किया जाता है. किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो गये। उनके दल में अपराधी भी शामिल थे |
इन मुद्दों पर भी सरकार घिरी हुई
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी ने लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया. बिना जांच के ही टीका लगा दिया गया. महिलाओं के अंदर सुरक्षा का डर रहता है. चुनी हुई सरकारें गिर गईं. परिवार राजनीति के लाभ के लिए लड़े।
अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों को मारने वालों को मंत्री बनाए रखा गया. न्यायपालिका ने भी अपना पक्ष रखा. ईडी-सीबीआई सरकार बचाने और चलाने का काम करते थे. विकास और रोजगार के झूठे आंकड़े दिये. लोकतंत्र को लोकतंत्र बनाया. सरकार पर अखिलेश का हमला यहीं नहीं रुका. उन्होंने कहा कि अग्निवीर जैसी योजनाएं लाई गईं. चीन भारत की जमीन पर कब्ज़ा कर रहा है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि लोग इस बार गांधीजी की तरह करो और मरो के फॉर्मूले पर अपनी जान देने को तैयार हैं. 140 करोड़ लोगों के सामने भ्रष्ट व्यवस्था टिक नहीं सकती |
रिजल्ट 4 जून को घोषित किया जाएगा
लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. अब नतीजों का इंतजार है. 4 जून यानी कल पता चल जाएगा कि केंद्र में किसकी सरकार आ रही है. पिछले कई महीनों से चल रहे विभिन्न दलों के दावों पर भी ब्रेक लगेगा………
ये भी पढ़े :Uttarakhand: टिमटिमाते तारों के नीचे गुजारना चाहते हैं रात, तो उत्तराखंड की ये जगहें हैं परफेक्ट