Crime News : सनकी प्रेमी ने प्रेमिका दिनदहाड़े घोपा चाकू, लड़की गंभीर

By News Desk

Published on:

Crime News : सनकी प्रेमी ने प्रेमिका दिनदहाड़े घोपा चाकू, लड़की गंभीर
Click Now

Crime News : नीमच शहर के दशहरा मैदान के पास गांधी वाटिका में बुधवार की दोपहर एक पागल आशिक ने प्रेमिका को घोप डाला चाकू। जिससे घायल प्रेमिका सड़क पर तड़पती रही और सिरफिरा आशिक केसरपुरा का कुलदीप वर्मा उसे प्यार में धोखा देने की बात कहकर गालियां देता रहा। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Crime News : प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से किया 7 बार वार

आपको बता दें की युवक ने दिनदहाड़े शहर की बोहरा कॉलोनी की तस्लिम पिता मुर्तुजा (20) पर चाकू से 7 बार वार किया। यह वार लड़की के ऊपर एक बार पेट में और बाकी हाथ और पैरों में किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गई। उसे अस्पताल ले जाने के बजाय तमासा देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। आरोपी युवक उसे धोखा देने का आरोप के साथ चार अन्य प्रेमियों अयान, रियान, आजाद, हर्षित के नाम गिनाए।

MP News : PM Shri पर्यटन हवाई सेवा का नया शेड्यूल जारी

इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को जिला अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने युवक के सरेंडर करने की पुष्टि नहीं की है।

Leave a Comment