IAS Interview Questions: घरों में आग लगी हुई है। एक घर गरीब का है और दूसरा अमीर का, पुलिस किसके घर की आग बुझाएगी?

By Ramesh Kumar

Published on:

IAS Interview Questions
ADS

IAS Interview Questions: देश का हर युवा UPSC की परीक्षा पास करने के बाद I A S बनने का सपना देखता है। लेकिन जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आईएएस बनना कोई बच्चों का खेल नहीं है, क्योंकि परीक्षा बहुत कठिन होती है कहा जाता है कि इस इंटरव्यू में अजीबो- गरीब से सवाल पूछे जाते हैं अगर आप भी सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज आप लोगों के लिए यहां आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, सवाल और जवाब बताएं जाएंगे इन सभी सवालों का जवाब देना आपके लिए अनिवार्य है अगर आप इन सभी सवालों का जवाब दे देते हैं तो आपका इस इंटरव्यू में चयन हो सकता है। नीचे दिए गए सभी सवालों का जवाब इसी इंटरव्यू (Interview) में पूछे गए सवाल और जवाब जैसा है तो आईए जाने-IAS Interview Questions

ये भी पढ़े :Anarkali: क्या था अनारकली का हकीकत, जिसे जान सलीम बना प्यार में पागल

सवाल: वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?

जवाब: तितली

सवाल: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?

जवाब: आइब्रो यानी भौंहे

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?

जवाब: कॉकरोच.

सवाल: एक आम आदमी 8 दिन बिना सोए हुए कैसे रह सकता है?

जवाब: क्योंकि वह रात में सो जाता है।

सवाल:  घरों में आग लगी हुई है। एक घर गरीब का है और दूसरा अमीर का, पुलिस किसके घर की आग बुझाएगी?

जवाब: पुलिस कब से आग बुझाने लगी

ये भी पढ़े :Kia: अमेजिंग फीचर्स के साथ बाजार में उतरे अपने 7 नए वेरिएंट, जाने क्या है कीमते

Leave a Comment