Share this
नई ताक़त न्यूज़ . प्रदेश की 418 नगरीय निकायों को मिली 226.74 करोड़ रूपये की राशि
इससे नगरीय निकायों को वेतन और मानदेय की मिलेगी राशि
भोपाल नगरीय विकास (Bhopal Urban Development) एवं आवास विभाग ने प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों को चुंगी क्षतिपूर्ति की 226 करोड़ 74 लाख रूपये की राशि हस्तांतरित की है। यह राशि 418 नगरीय निकायों को दी गई है।
उल्लेखनीय है की नगरीय विकास (urban development) एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय (Housing Minister Shri Kailash Vijayvargiya) ने पिछले दिनों विभागीय अधिकारियों की बैठक में कर्मचारियों को वेतन एवं मानदेय समय पर मिले इस उदृदेश्य से यह निर्देश दिये थे। इसी के पालन में आयुक्त नगरीय विकास एवं आवास श्री भरत यादव ने आज जनवरी माह के लिए चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि हस्तांतरित की है।
youth Day – खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रत्येक सुझाव और प्रस्ताव मान्य होगा – मुख्यमंत्री डॉ. यादव