MP NEWS : हाइ टेंशन लाईन की चपेट में आने से झुलसा

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

MP NEWS इंदौर:जवाहर मार्ग की एक दुकान में दस साल का बच्चा झंड़ा लगाने गया था, जहां हाई टेंशन लाईन की चपेट में आने से वह झुल गया. पुलिस ने प्रकरण दर्जकर मामले में जांच शुरु की.

पंढऱीनाथ थाना क्षेत्र के जवाहर मार्ग में रहने वाले मोहम्मद असलम पति मोहम्मद युसुफ देहलीवाल ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट लिखवाई कि मेरे घर के दूसरी मंजील की गेलरी के सामने विधुत विभाग नें खुली हाई टेंशन लाईन डाली है जो खुली अवस्था में है और मकान की गैलरी से मात्र लगभग पांच फीट की ही दूरी पर है जिस पर कोई प्लास्टिक का पाईप भी नही डला हुआ है और ना ही कोई सुरक्षा के साधन उपलब्ध करवाये गये है .

15 अगस्त गुरुवार को 5.45 बजे के लगभग मेरा 10 वर्षीय पुत्र मो. अरशान देहलवी मेरे मकान की दूसरी मंजील की गैलरी में स्वतंत्रता दिवस होने से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अपनी गैलरी में लगा रहा था कि संबंधित लाईन मेन के व्दारा जान बुझकर खुली छोडी गई उक्त विधुत हाई टेंशन लाईन से उसे करंट का झटका लगा जिससे उसके दोनो हाथ जल गये और पेट भी जल गया. पुलिस मामले में जांच कर रही है

Leave a Comment