सतना :आकस्मिक चिकित्सकीय ड्यूटी (medical duty) पर तैनात चिकित्सक पर कैंची से हमले की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने तब दबोच लिया जब वह बाहर भागने की फिराक में था. आरोपी रविवार को सतना railway station के निकट से पकड़ा गया. आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया.
मैहर जिले के अमरपाटन थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते से प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकित्सक पर कैंची से हमला करने के प्रयास के आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर सरगर्मी से तलाश की जा रही है. जिसके लिए मुखबिरों को सक्रिय करने के साथ ही साइबर सेल की मदद भी ली जा रही थी.
singrauli news : एक रात में राख की चादर से ढका मोरवा, कोयला खदानों से उड़ रही राख बनी मुसीबत
इसी दौरान मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सतना रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर दी. पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने का प्रयास किया. लेकिन पहले से तैयार टीम ने उसे दबोच लिया. आरोपी ट्रेन के जरिए बाहर भागने की फिराक में था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पन्ना जिले के गंज सलेहा निवासी विक्रम शर्मा पिता पंकज उम्र 21 वर्ष के तौर पर हुई. मेडिकल प्रोटक्शन एक्ट और जानलेवा हमले की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दर्ज प्रकरण के आधार पर न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया.
क्या हुई थी घटना
शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे अमरपाटन स्थित सिविल अस्पताल में आकस्मिक चिकित्सा ड्यूटी पर तैनात डॉ. हिमांशु पाण्डेय द्वारा सडक़ हादसे में घायल दो युवक और एक युवती का उपचार किया जा रहा था. इसी दौरान एक मरीज के परिजन के तौर पर वहां मौजूद विक्रम ने अचानक कैंची उठा ली और डॉ. पाण्डेय पर हमला करने की कोशिश की. यह तो गनीमत रही कि वहां पर मौजूद दो सुरक्षाकर्मी अरुण सिंह और ललन सिंह बघेल ने सूझबूझ व हिम्मत दिखाते हुए हमले को नाकाम कर दिया. बताया गया कि विक्रम इस बात से नाराज था कि एंबुलेंस देर से पहुंची थी.
singrauli medical college road: मेडिकल कॉलेज मार्ग बना हादसों का गड्ढा, बारिश में बढ़ी मुसीबत