singrauli medical college road सिंगरौली:नगर पालिक निगम क्षेत्र (municipal corporation area) के वार्ड क्रमांक 45 में नौगढ़ से लेकर मेडिकल कॉलेज (medical college singrauli) तक का मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यह मार्ग न सिर्फ मेडिकल कॉलेज बल्कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय (Pollution Control Board Office) जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों तक पहुंचने का प्रमुख रास्ता है, जो अब खस्ताहाल स्थिति में है।singrauli medical college road
Hariyali Teej singrauli :लोकगीतों से गूंजा बनियान तालाब परिसर
बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी भरने से समस्या और भी गंभीर हो गई है। दोपहिया वाहन चालक फिसल कर घायल हो रहे हैं, वहीं पैदल यात्रियों को भी वाहनों से उछलने वाले गंदे पानी की छीटों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय नागरिकों ने इस गंभीर स्थिति की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। क्षेत्रवासी जल्द सुधार की मांग कर रहे हैं ताकि आए दिन हो रहे हादसों पर लगाम लगाई जा सके।
Singrauli news: एनएसयूआई मध्य प्रदेश ने लॉन्च किया पोल खोल अभियान