singrauli news : एक रात में राख की चादर से ढका मोरवा, कोयला खदानों से उड़ रही राख बनी मुसीबत

By Awanish Tiwari

Published on:

सिंगरौली: रविवार देर शाम से मोरवा क्षेत्र अचानक राख की चपेट में आ गया। पूरी रात हवा में उड़ती राख ने पूरे शहर को इस कदर ढक लिया कि सोमवार सुबह लोगों के घरों, छतों और वाहनों पर मोटी परत दिखाई दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोयला खदानों के समीप लगातार उड़ रही राख अब गंभीर पर्यावरणीय और स्वास्थ्य संकट बनती जा रही है।

 

स्थानीय निवासी बताते हैं कि खदानों में अक्सर आग लगना आम बात हो गई है, लेकिन उसे नियंत्रित करने के लिए ठोस प्रयास नहीं किए जाते। बीते महीने जयंत खदान के पास हुए प्रदर्शन के दौरान भी लोगों ने खदान के भीतर जलते हुए कोयले के ढेर देखे थे।सूत्रों की मानें तो जयंत और निगाही खदानों में लंबे समय से कोयला जल रहा है और उसे बुझाने की कोई गंभीर कोशिश नहीं हुई।

singrauli medical college road: मेडिकल कॉलेज मार्ग बना हादसों का गड्ढा, बारिश में बढ़ी मुसीबत

इस लापरवाही के चलते लाखों रुपये का कोयला जलकर नष्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि खदानों के विभिन्न फेस और कोल स्टॉक यार्ड में अभी भी कोयला सुलग रहा है।हाल ही में हुई बारिश से भले कुछ कोयला बुझा हो, लेकिन उससे पैदा हुई राख अब आसपास के इलाकों में फैलकर लोगों के लिए नई समस्या बन रही है। शहरवासियों का कहना है कि इस राख से सांस, आंखों और त्वचा संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं। अब जरूरत है कि संबंधित प्रबंधन और प्रशासन जल्द हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित करें।

https://naitaaqat.in/news/hariyali-teej-singrauli-folk-songs-echoed-with-vest-pond-complex

Leave a Comment