Mp news : मगरमच्छ ने महिला की जबड़े में फंसाकर ली जान, शव बरामद, परिजनों ने लगाया दो जगह जाम

By Awanish Tiwari

Published on:

दमोह.वन परिक्षेत्र दमोह अंर्तगत नोहटा थाना के कनिया घाट पटी से निकली व्यारमा नदी में पिछली बार की तरह इस बार भी मगरमच्छ ने व्यारमा नदी के समीप निस्तार के लिए गई 50 वर्षीय महिला मालतीबाई पति मेघराज सिंह निवासी कनिया घाट पटी को अपने जबड़े में दवा कर शिकार बना लिया, स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि जमुना अहिरवार ने सूचना दी, जहां वन विभाग, एसडीआरएफ टीम और ग्रामीणों के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मगरमच्छ ने महिला को जबड़े से छोड़ दिया. इसके बाद महिला का शव और एसडीआरएफ ने कब्जे में ले लिया.मौके पर वन विभाग रेंजर विक्रम चौधरी,थाना प्रभारी नोहटा अभिषेक पटेल प्रधान आरक्षक श्रीराम पटेल सहित पुलिस बल के अलावा और भी टीम में मौजूद हैं.

 

कलेक्टर श्री कोचर और पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी साथ ही डीएफओ ईश्वर जरांडे के निर्देशन में रेस्क्यू ऑपरेशन और ग्रामीणों के सहयोग से महिला का शव बरामद कर लिया गया है. व्यारमा नदी में महिला को शिकार मगरमच्छ द्वारा बना लेने के बाद शव को बरामद किया गया.उसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कार्रवाई की,जहां परिजनों ने पोस्टमार्टम के पूर्व ही शव को ले जाकर अभाना मार्ग पर चक्का जामकर विरोध किया. इस दौरान एसडीएम आरएल बागरी, एएसपी सुजीत सिंह भदोरिया,नायब तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, थाना प्रभारी अभिषेक पटेल, उपवन मंडल अधिकारी एमडी मानिकपुरी, रेंजर विक्रम चौधरी, अखिलेश चौरसिया के अलावा अभाना सरपंच गोविंद सिंह और भी पुलिस प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल ने समझाइस दी.

 

की जा रही है अपील

 

वन विभाग लगातार नदी किनारो के आजू-बाजू न जाने की बात कह कर जागरुक कर रही है. लेकिन कुछ लोग ना मानने के कारण यह घटना हुई है. आगे भी वन विभाग और पुलिस प्रशासन आग्रह कर रहा है कि ऐसी घटनाओं से बचें.परिजनों को समझाइस दी जा रही है कि जो भी नियम अनुसार होगा, आठ लाख रुपए की राशि दी जाएगी, साथी तत्कालीन राशि भी देने की बात कही जा रही है. वहीं वन विभाग अलर्ट हुआ और व्यारमा नदी में मौजूद मगरमच्छ का भी रेस्क्यू किया जा रहा है.

 

मगरमच्छ को पकड़ने के लिए चार पिंजरे में रखा मांस

 

परिजनों की मांग पर कनिया घाट पटी में नदी में मगरमच्छ के रेस्क्यू के लिए वन विभाग की टीम अलर्ट है. टीम ने व्यारमा नदी के किनारे पिंजरा में मांस रखकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है, इस दौरान एसडीओ एमडी मानिकपुरी, तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, दमोह रेंजर विक्रम चौधरी, सागोनी रेंजर अखिलेश चौरसिया, तेजगढ़ रेंजर नीरज पांडे सहित वन स्टाफ मौजूद हैं.

 

वन विभाग 8 लाख व 2 लाख राजस्व विभाग ने स्वीकृत किए

 

 

प्रेमी ने दिया तमंचा, पत्नी ने पति का कराया मर्डर, प्यार में पागल पत्नी लेली पति की जान

 

 

व्यारमा नदी में मगरमच्छ हमले की घटना में महिला की मौत हो जाने पर वन विभाग द्वारा 8 लाख और राजस्व विभाग द्वारा 02 लाख रुपये की सहायता मृतक के परिजनों को घोषणा की गई.

 

8 लाख रूपये स्वीकृति के उपरांत ई-पेमेंट से खाते में भेजे

 

प्रकरण में वन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुये मृत महिला के पति आवेदक मेघराज सींग लोधी को राज्य शासन के निर्देशानुसार क्षतिपूर्ति जनहानि के तहत राशि 8 लाख रूपये स्वीकृति आदेश पारित किया गया है, भुगतान राशि तत्काल वन विभाग द्वारा ई-पेमेंट से की गई.

 

 

Mp news : CMO दिनेश तिवारी फर्जी दस्तावेजों से 2029 तक नौकरी करते,जबकि 2023 में रिटायर होना था

Leave a Comment