MP News : 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ लाइनमैन गिरफ्तार

Share this

MP News : इंदौर के देपालपुर से लोकायुक्त पुलिस ने बिजली विभाग के एक लाइनमैन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जो किसान से बिजली की डीपी काटने की धमकी देकर 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग की थी। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसान ने पहली किश्त में दस हजार रुपये देने के लिए बुलाया। उसके रिश्वत लेने के बाद धुलने पर उसकी उंगलियां बदरंग हो गईं।

Also Read : बाइक लवर्स को वैलेंटाइन डे का बड़ा गिफ्ट, Hero Maverick 440 लॉन्च

रिश्वतखोर लाइनमैन कैसे पकड़ाया ?

लोकायुक्त पुलिस ने बताया की आरोपी को नोट के बंडल लेते हुए पकड़ा और उसके हाथ धुलवाए तो हाथ पीले कर दिए गए। यह शिकायतकर्ता प्रेम सिंह जाट देपालपुर के आवेदन पर किया गया है। इसके लिए किसान पिछले दिसंबर में लाइनमैन बंटी परमार को 95 हजार रुपये दिए थे। जिसकी रसीद लाइनमैन द्वारा किसान को नहीं दी जा रही थी।

Also Read : Toyota की इस SUV में बड़ा अपडेट, 2026 तक भारतीय बाजार में एंट्री

किसान को क्यों मिली धमकी ?

उससे 40 हजार रुपये की मांग की और नहीं देने पर पहले डीपी को दूसरी जगह शिफ्ट करने की धमकी भी दे रहा था। जिससे परेशान होकर किसान प्रेम सिंह ने लोकायुक्त पुलिस से संपर्क किया। अधिकारियों ने आरोपों की पुष्टि के बाद बुधवार को लाइनमैन को 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथ लोकायुक्त कार्यालय की टीम गिरफ्तार कर ली।

News Desk
Author: News Desk