Share this
MP News: एमपी के ‘कटनी‘ (KATNI) जिला से एक खबर आई है, जहां एक युवक ने बैंक का लोन (Loan) चुकाने से परेशान युवक में आत्मदाह (self immolation) करने की कोशिश की तो आईए जानते हैं पूरी खबर-(MP News)
यह भी पढ़े:Ladli Behna Yojana 3rd Round 2024: इस दिन शुरू होगा लाडली बहना योजना का तीसरा चरण,जाने…
पीड़ित ‘अजय गुप्ता’ ने बताया कि उन्होंने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) से लोन लिया था, जिसकी किश्त समय पर चुकाई जा रही थी. इस दौरान उन्होंने पुराने कर्ज का टॉप अप लिया। वहीं, कोरोना महामारी के बाद कुछ किश्तें चुकाई गईं और कुछ किश्तें छोड़ दी गईं. इसके बाद बैंक ने अजय गुप्ता को नोटिस दिया, जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. जब बैंक ने घर की कुर्की का आदेश दिया तो शुक्रवार को अजय गुप्ता 2 लाख रुपये लेकर मामले का निपटारा करने बैंक पहुंचे. जब बैंक ने पैसे लेने से इनकार कर दिया तो वह परेशान हो गया और आत्मदाह करने की कोशिश की.
जानकारी बैंक मैनेजर ने दी जानकारी
बैंक के एरिया मैनेजर ने बताया कि अजय गुप्ता ने लोन लिया था और बैंक ने उन्हें सेटलमेंट के लिए बुलाया था, जिसके लिए कई बार नोटिस दिया गया लेकिन अजय गुप्ता की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया. वहीं, समझौते की तारीख भी खत्म हो गई तो आज यानी शुक्रवार को वे पैसे लेकर आए और आत्मदाह की धमकी दे रहे हैं. वहीं, पुलिस ने भी दोनों पक्षों की बात सुनी है और दोनों को आवेदन देने को कहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े: भारत में MXmoto M16 लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 220 KM लंबी रेंज