Share this
Ola Electric 15 अगस्त को अपना वार्षिक कार्यक्रम आयोजित करेगी। कंपनी इस दिन अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक ला सकती है। ओला ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक का टीजर जारी किया। इसके सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक पेश किया है, जिसमें जानबूझ कर बाइक की डिटेल्स को ब्लर किया गया है, ताकि लॉन्चिंग तक इसकी डिटेल्स छुपी रहें।
Ola Electric के सामने आये कई फीचर्स
वहीं अब एक टीजर जारी किया गया है, जो पहले लॉन्च हुई रोडस्टर का प्रोडक्शन वेरिएंट होगा। इस टीजर में बाइक का डिजाइन, बाइक का फ्रंट, सीट, बैक और साइड्स को दिखाया गया है। इस मॉडल से जुड़े ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट्स और विशेष रियरव्यू मिरर दिखाया गया था। ओला पहली बार बाइक का स्ट्रीट नेकेड वेरिएंट लाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
MP News : NCB की टीम 170 kg गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओला ने कहा है कि इस मॉडल में कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए बैटरी सेल के निर्माण के लिए समर्पित अपनी नई स्थापित सुविधा में निर्मित बैटरी की सुविधा होगी। इस संबंध में भाविश अग्रवाल ने पहले संकेत दिया था कि यह इलेक्ट्रिक बाइक अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी से लैस होगी। जिससे यह बाकियों के मुकाबले ज्यादा रेंज प्रदान करेगा।