Railway News : अब 15 ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड, समय की बचत किराये में बढ़त

Share this

Railway News : भारतीय रेल सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 15 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का फैसला किया गया है। ये बदलाव जनवरी से किए जाएंगे, जिसके बाद 15 ट्रेनें सुपरफास्ट श्रेणी में शामिल हो जाएंगी। जिससे यात्रियों का समय काफी बचेगा और किराया थोड़ा बढ़ जाएगा। पहले ट्रेन की स्पीड 80 किमी प्रति घंटा थी, जो अब 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है।

Railway News : इस बदलाव से टिकेट का चार्ज ज्यादा होगा

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, किराया 25 से 60 रुपये तक बढ़ाया जा सकता है। जनरल कोच का किराया 20 रुपये बढ़ाया जाएगा। स्लीपर, चेयर और एसी कोच के किराए में 45 रुपये की बढ़ोतरी होगी, जबकि यात्रियों को एसी-1, 2 और एक्जीक्यूटिव कोच के लिए 60 रुपये अधिक चुकाने होंगे।

Raisen News : हैजा से ग्रसित पांच लोगों की मौत और 80 लोग बीमार

14623-24 11407-08, पातालकोट एक्सप्रेस, पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस 11078-77 झेलम एक्सप्रेस, 15066-65 पनवेल-गोरखपुर एक्स, 11079-80, एलटीटी-गोरखपुर एक्स. 11057-58 अमृतसर एक्सप्रेस,18238-37 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, इन ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जाएंगी। इस बदलाव के बाद सभी ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेनों में शामिल किया जाएगा। इस बदलाव के लिए पहली 7 ट्रेनों को तैयार कर लिया गया है।

News Desk
Author: News Desk

Leave a Comment