रीवा।समान थाना अन्तर्गत रविवार को इंदिरा नगर के बगीचे में दो युवको के साथ आधा दर्जन आरोपियो ने मारपीट की थी और गोली चलने की बात कही गई थी. लेकिन पुलिस ने गोली चलने से इनकार किया था. दूसरे दिन जब एक आरोपी को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची तो तीन खाली खोखे मिले. साथ ही वारदात में उपयोग किये गये डंडे को भी बरामद किया गया.
दरअसल रविवार की शाम आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे आरोपियो ने बुलेट बाइक में सवार दो युवको को जमकर पीटा था. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद मोहल्ले में हडकम्प मच गया था. घायलो को परिजन लेकर अस्पताल पहुंचे थे और पुलिस को बताया था कि वारदात के दौरान गोली भी आरोपियो ने चलाई है. लेकिन पुलिस गोली की बात से इनकार करती रही. सोमवार को जब आरोपी किशन रजक निवासी सुन्दर नगर को लेकर मौके पर पुलिस पहुंची तो 32 बोर के तीन खाली खोखे बरामद किये गये. घायल ऋतिक सेन को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल लाया गया था. वही घायल दूसरे युवक आर्यन सिंह को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस दोनो घायलो से वारदात को लेकर पूंछताछ की थी तो गोली चलने की बात बताई थी. साथ ही स्थानीय लोगो ने भी गोली चलने की बात कही थी.
सीएसपी कर रहे थे इनकार
शहर एक बार फिर अपराध का गढ़ बनता जा रहा है, दिनदहाड़े यहा गोली चल रही है. आम शहरी अपने को सुरक्षित महसूस नही कर रहे है. सिंघम स्टाइल में काम करने वाले सीएसपी राजीव पाठक भी अपराधियो पर नकेल नही कस पा रहे है. लगातार अपराधी वारदात कर चुनौती दे रहे है. रविवार को जब गोली चलने की बात घायल एवं स्थानीय लोगो ने बताया तो सीएसपी बार-बार यह कहते रहे कि मेडिकल ओपेनियन आने के बाद कुछ कह सकते है. आखिर पुलिस गोली चलने की बात को क्यो दबाना चाह रही थी. आखिर आरोपियो के पास पिस्टल कहा से आई यह जांच का विषय है. बताया गया है कि इंदिरा नगर का बगीचा अपराधियो का अड्डा है और यह पास कालोनी है. यहा अधिकारियों और नेताओं के आवास भी है, फिर भी अपराधियो की धमाचौकड़ी बनी रहती है.