सिंगरौली। जियावन थाना (Jiyavan police station) क्षेत्र के झुरही तिराहा पर बेकाबू हाईवा वाहन के चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार चालक युवक को टक्कर मार दिया। जहां मोटरसाइकिल चालक (motorcyclist) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि युवक हेलमेट लगाया हुआ था। वही गुस्साए लोगों ने चक्काजाम शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सीधी जिले के ग्राम हटवा पटपरा निवासी एक युवक बैढ़न से अपने घर सीधी की ओर जा रहा था कि जियावन थाना क्षेत्र के झुरही तिराहा पर हाईवा वाहन क्रमांक जेएच 03 एएन 5979 के चालक ने बेकाबू गति से चलाते हुये मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दिया। जहां युवक घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
बताया जाता है कि उक्त घटना के बाद गुस्साएं स्थानीय लोगों ने चक्काजाम करना शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जियावन थाना टीआई कपूर त्रिपाठी (TI Kapoor Tripathi) समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेेते हुये आरोपी हाईवा वाहन के चालक के तलाश में जुट गई।
Mp news : CMO दिनेश तिवारी फर्जी दस्तावेजों से 2029 तक नौकरी करते,जबकि 2023 में रिटायर होना था