Singrauli News: दरवारी में पलटी ऑटो, 1 की मौत, 3 घायल

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
Click Now

Singrauli News: सिंगरौली 24 फरवरी/ जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अतंर्गत दरवारी में आज शनिवार को एक बाईक सवार चालक की लापरवाही के चलते ढलान में खड़ा ऑटो पलट गया। ऑटो में सवार एक युवक की मौत हो गई। वही 3 घायल बताये जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चितरंगी की ओर से ऑटो एमपी 66 आर 2764 दरवारी मार्ग की ओर जा रहा था। दरवारी गांव में ही ऑटो चालक साईड में ऑटो को खड़ा कर नृत्यक्रिया कर रहा था। अचानक आगे से तेज रफ्तार बाईक सवार चालक अपनी बाईक एमपी 66 एमजी 6966 से जोर-दार टक्कर मार दिया। जिससे घटना स्थल पर मंगल सिंह उर्फ भोला सिंह गोड़ पिता जगसाह सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी बारदह की घटना स्थल पर मौत हो गई। वही सरोज सिंह, सोनकली अगरिया व दिनेश सिंह घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी में भर्ती कराया गया है । वही पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुये मृतक युवक के शव को परिजनों को सौप दिया है।

यह भी पढ़े:Singrauli News: सालभर में कॉलेज भवन में आई दरारें

Leave a Comment