SINGRAULI NEWS :बीईओ के निलंबन कार्रवाई की नस्ती भोपाल में लटकी

By Awanish Tiwari

Published on:

आयुक्त कार्यालय भोपाल में भेजा गया था प्रतिवेदन

SINGRAULI NEWS :जिला मुख्यालय बैढ़न के भ्रष्टाचारी बीईओ करीब 55 दिन तक जेल में रहने के बावजूद आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल

 

के द्वारा निलंबित नहीं किया गया और अब जबकि जिला शिक्षा कार्यालय से बीईओ को निलंबित करने का प्रतिवेदन भेजा गया था। किंतु आयुक्त कार्यालय में बैठे कुछ दलालों ने प्रतिवेदन को दबाकर बैठ गये।गौरतलब है कि बैढ़न में कार्यरत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामदास साकेत को भ्रष्टाचार के आरोप में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश बैढ़न के द्वारा पिछले वर्ष 2 दिसम्बर को 7 साल की सजा एवं 55 हजार अर्थदंड से दंडित करने का एक अहम फैसला सुनाया गया था।

जहां भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी 55 दिनों तक पचोर जेल में बंद रहा और उच्च न्यायालय से जमानत पर रिहा होने के बाद बीईओ फिर से अपने उपस्थिति स्वयं दर्ज कर दिया। इधर सूत्र बताते हैं की बीईओ को निलंबित करने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय से उसी वक्त प्रतिवेदन आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के यहां भेजा गया था। लेकिन वहां नस्ती को कुछ अधिकारी दबा बैठे। इसमें दो भोपाल के अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है हालांकि अब मामला जैसे ही उजागर हुआ है उन अधिकारियों की कलई भी खुलने लगी है वही बीईओ को निलंबित न करने क ो लेकर आयुक्त दफ्तर भी सवालो में घिर गया हैं। फिलहाल यह मामल तूल पकड़ता जा रहा हैं। इसकी शिकायत स्कूल शिक्षा मंत्री तक पहुंच गई हैं।SINGRAULI NEWS

 

SIDHI NEWS : स्पा सेंटर की आड़ मे देह व्यापार करने वाले 11 लोगों पर मामला पंजीबद्ध

Leave a Comment