SINGRAULI NEWS : दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this

SINGRAULI NEWS : ढोटी निवासी से पल्सर सवार आरोपियों में की थी लूट, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसायकल व लूटे गये रूपए बरामद

SINGRAULI NEWS ।  बीते सोमवार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम ताली में पल्सर सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने ढोटी निवासी बुधलाल शाह के साथ लूट की घटना को अनजाम दिया था। आज कोतवाली पुलिस में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी अनुसार फरियादी बुधलाल शाह पिता धनुकधारी शाह उम्र 47 वर्ष निवासी ढोटी थाना विंध्यनगर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 09.09.24 को अपने लड़के नीलेश कुमार शाह की फीस जमा करने पालीटेक्निक कालेज पचोर जाते समय ग्राम ताली में पल्सर सवार दो अज्ञात आरोपियों द्वारा जेब में रखा 17210 रूपए लूट लिए हैं।

जिसकी रिपोर्ट पर निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने अपराध क्र. 1249/24 धारा 309 (4) बीएनएस का कायम कर पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसपर अति. पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं न.पु. अ. विंध्यनगर पी. एस. परस्ते के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अशोक सिंह परिहार एवं कोतवाली पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपियों की पता तलाश शुरू की।

घटनास्थल के आसपास लगे सीटीसीवी कैमरों से प्राप्त हुलिया के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की गई जो दिनांक 14.09.24 को संदेही अजय सिंह पिता सत्यनारायण सिंह उम्र 40 वर्ष सा. भरूहा थाना नवानगर एवं प्रियांशु सिंह पिता महेन्द्र सिंह उम्र 20 वर्ष सा. भरूहा थाना नवानगर द्वारा लूट की घटना घटित करना स्वीकार करने पर आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया व दोनों आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल व लूटे हुए रूपए बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों को अप.क्र./ धारा 1249/24 धारा 309 (4) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में थाना बैढ़न एवं थाना नवानगर में मारपीट एवं अवैध शराब के प्रकरण पंजीबद्ध है।

उक्त कार्यवाही में निरी.अशोक सिंह परिहार, सउनि अमित द्विवेदी, सउनि पप्पू सिंह, सउनि अरविंद द्विवेदी, सउनि राजेश शुक्ला, प्रआर जीतेन्द्र सिंह सेंगर, प्रआर संजीत कुमार, प्रआर राजेश सिंह, आर. संजू धुर्वे व आर. मनीष पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment