राम जन्मभूमि मंदिर में रोजाना दर्शन के लिए पास बनवाने की प्रक्रिया शुरू

Share this

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिदिन दर्शन करने के लिए संत महापुरुष और श्रद्धालुओं को पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया, कि राम कचहरी आश्रम रामकोट के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कैंप कार्यालय अथवा राम पथ पर स्थित बिड़ला धर्मशाला के सामने तीर्थ यात्री सेवा केंद्र में अपना पास बनवा सकते हैं। प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे के बीच अपना आधार कार्ड दिखाकर निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करके नित्य दर्शन के लिए अनुमति पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि, यह अनुमति पत्र 6 माह के लिए वैध होगा। सुरक्षा कारणों से मोबाइल फोन, पूजन सामग्री, धूपबत्ती, अगरबत्ती, दीपक बाती और मिष्ठान आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई व्यक्ति नित्य दर्शन का पास बनवाकर माह में केवल एक-दो बार ही दर्शन को आता है, तो उसका पास निरस्त कर दिया जाएगा।

News Desk
Author: News Desk

Leave a Comment