TVS जल्द ही नई जुपिटर करेगी लॉन्च, मिलेगा कई नई अपडेट फीचर्स

By News Desk

Published on:

TVS जल्द ही नई जुपिटर करेगी लॉन्च, मिलेगा कई नई अपडेट फीचर्स

TVS जल्द ही नई जुपिटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस स्कूटर को कई मॉडिफिकेशन के साथ बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। यह नए स्कूटर की जगह अपडेटेड ज्यूपिटर 110 लॉन्च करेगी। फेसलिफ्टेड ज्यूपिटर 110 के लॉन्च से पहले कंपनी की ओर से एक ड्राइव इनवाइट भेजा गया है।

TVS के न्यू जुपिटर में कैसा मिलेगा इंजन?

कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि यह किस तरह के बदलाव लाएगी। नई टीवीएस ज्यूपिटर के इंजन में बदलाव की उम्मीद कम है। इसमें मौजूदा 109.7 सीसी इंजन ही मिलेगा। जिससे इसमें 7.77 बीएचपी की पावर और 8.8 एनएम का टॉर्क मिलेगा।

Lamborghini नई कार Temerario इस दिन करेगी लॉन्च, देखें फीचर्स

फिलहाल टीवीएस की ओर से नए स्कूटर की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इसके अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत तक लॉन्च होने की उम्मीद है. ज्यूपिटर को 110 और 125 सीसी सेगमेंट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

Leave a Comment