Share this
नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा के मोहम्मदपुर गुर्जर गांव में घर से बुलाकर दोस्तों ने पहले शराब पार्टी की फिर मारपीट कर यूट्यूबर को घायल कर दिया। जिसके बाद घायल अवस्था में youtuber को अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) किया गया। जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने गांव के ही 6 आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।
बता दें कि मोहम्मदपुर गुर्जर गांव में 28 जनवरी की रात में मनीष ने अपने घर पर पार्टी के लिए यूट्यूबर दीपक नागर को बुलाया। जहां पहले शराब पार्टी में सभी ने साथ शराब पी और उसके बाद मनीष व अन्य लोगों ने दीपक के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के बाद गंभीर रुप से घायल दीपक अपने घर पहुंचा। जहां से परिजनों ने तुरंत ही दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने क्या बताया?
मामले में पुलिस ने बताया कि मनीष के घर पर पार्टी थी, जिसमें यूट्यूबर दीपक को भी बुलाया गया था। वहां पर उन लोगों ने पार्टी में शराब पी और फिर उसके बाद किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। लड़ाई में दीपक के सिर में पंच लग गया। घर पहुंचने के 1 से 2 घंटे के बाद दीपक की तबीयत खराब हो गई। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने पाया कि उसके सिर में ब्लड की क्लॉटिंग हो रही थी जिसके चलते उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई।